सीएम योगी ने अंबेडकर जयंती पर दी श्रद्धांजलि
- बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती आज
- पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है- सीएम योगी
- संविधान के शिल्पी थे बाबासाहेब- सीएम योगी
- कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिश जारी- सीएम
- बिना भेदभाव के काम कर रही है सरकार- सीएम योगी
- बाबासाहेब के सपने को साकार करने की कोशिश- सीएम
- बिना भेदभाव लोगों को लाभ मिल रहा है- सीएम योगी
- कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई जरूरी-सीएम योगी
- हम लोगों को शिक्षा से वंचित नहीं होने देंगे- सीएम योगी
- अंबेडकर महासभा अच्छा काम कर रही है- सीएम योगी
लखनऊ: देश में संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच बाबा साहेब की 129 जयंती पर देश ने उनको नमन किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर बाबा साहेब जयंती के मौके पर पर डॉ. अंबेडकर को नमन किया. मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भेदभाव रहित एवं समरस समाज का निर्माण ही हम सभी की बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
सीएम योगी ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि:
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामाजिक असमानता को दूर करने, वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने और भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे. साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरी अपील है कि कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत उनकी जयंती पर, घर पर ही रह कर श्रद्धांजलि अर्पित करें.