दिल्ली में आज रात से वीकेंड लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते कहर की आज से दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन लागू होने जा रहा है। यह शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इसका उद्देश्य कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना है। इस दौरान लोगों के घरों से बाहर निकलने पर सख्ती मनाही होगी। इसके अलवा बाकी दिनों के लिए नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार कोरोना की तेजी से बिगड़े हालात से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
क्या खुला रहेगा और क्या बंद
वीकेंड लॉकडाउन में सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को छूट दी जाएगी।
शादी और अन्य समरोह में शामिल होने के लिए कर्फ्यू पास दिया जाएगा।
जिम, पुल और मॉल बंद रहेंगे।
30 प्रतिशत की छमता के साथ सिनेमा हॉल खुलेगा।
एक हफ्ते में एक जोन में एक ही दिन साप्ताहिक बाजार खुलेंगे।
रेस्टोरेंट में खाने की सुविधा नहीं होगी. पैकिंग और होम डिलिवरी जारी रहेगा।
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना से हालात किस तेजी से बिगड़ रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते एक हफ्ते में ही यहां 70 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने दो दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।