Realme 8 5G स्मार्टफोन 22 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली, Realme 8 5G स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है। इस स्मार्टफोन को 22 अप्रैल के दिन भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। साथ ही इसके मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया गया है। इन इनवाइट में BE 5G FUTURE READY WITH REALME टैगलाइन का उपयोग किया गया है।    

Realme 8 5G का लॉन्चिंग इवेंट

कंपनी के मुताबिक, Realme 8 5G स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट 22 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा। 

Realme 8 5G की स्पेसिफिकेशन

Realme 8 5G स्मार्टफोन Dimensity 700 5G चिपसेट (5G कनेक्टिविटी) और ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होगा। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा।

Realme 8 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रों लेंस मौजूद होगा। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पावरबैकअप के लिए Realme V13 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh दी जा सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

Realme 8 5G की संभावित कीमत        

रियलमी ने अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 8 5G की कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। 

आपको बता दें कि रियलमी ने जनवरी 2021 में Realme C12 को पेश किया था। फीचर्स की बात करें तो Realme C12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 होगा। फोन का पीक ब्राइटनेस 450nits है।

जबकि स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला गलास का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित Realme C12 MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर रन करता है। 

इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। Realme C12 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का है।

जबकि इसमें 2MP का मोनो क्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी,जिसे 10W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button