रक्षा मंत्रालय ने मेडिकल अधिकारियों को दी पांच करोड़ रुपये की आपात वित्तीय शक्ति

नई दिल्ली, रक्षा मंत्रालय ने कोरोना महामारी के कारण बने हालात को देखते हुए तीनों सेनाओं में मेडिकल सर्विसेज से जुड़े डायरेक्टर जनरल को पांच करोड़ रुपये तक की आपात वित्तीय शक्ति दी है। इसके तहत अधिकारी मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए खरीद कर सकेंगे।

चार दिन पहले रक्षा मंत्री ने किया था एलान

आधिकारिक आदेश के मुताबिक, मेजर जनरल रैंक के अधिकारी को तीन करोड़ रुपये और ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी को दो करोड़ रुपये तक की खरीद की आपात शक्ति दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चार दिन पहले एलान किया था कि जरूरी खरीद के लिए तीनों सेनाओं में आपात वित्तीय अधिकार दिए जाएंगे।

30 सितंबर तक के लिए दी गई आपात शक्ति

अब मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यह आपात शक्ति 30 सितंबर तक के लिए दी गई है। हालांकि इसकी समीक्षा और विस्तार का विकल्प खुला है।

Related Articles

Back to top button