प्रयागराज में शादी समारोह में आतिशबाजी के दौरान पटाखा फूटने से बच्चे की मौत

प्रयागराज, खुशी जताने के लिए की जाने वाली आतिशबाजी अक्सर लापरवाही की वजह से जान के लिए काल बन जाती है। अक्सर ऐसी घटनाएं होने के बावजूद लोग सतर्क नहीं रहते जिससे खुशी की जगह मातम का सामना करना पड़ता है। आतिशबाजी के दौरान ऐसी ही दुखद घटना यमुनापार इलाके के कौंधियारा में हो गई जहां शादी समारोह के दौरान हाथ में पटाखा फूटने से एक लड़के की मौत हो गई। 

दरवाजे पर थी बारात, तभी हो गया धमाका

मेजा में बरहा कला गांव के विकास पटेल का विवाह शनिवार को कौंधियारा के भनौरी गांव में राधा पटेल से किया गया। बारात दरवाजे पर पहुंचने के बाद पटाखे फोड़े जा रहे थे। आतिशबाजी काम निहाल उर्फ राजा को दिया गया था। उसने अपने साथ 12 साल के जाहिद को बतौर हेल्पर रखा था। आतिशबाजी के दौरान ही एक बड़ा पटाखा हाथ में फटने से जाहिद के हाथ के साथ ही सिर का भी एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया। वह घायल होकर गिर गया। उसकी कुछ ही देर में मौके पर मौत हो गई। शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। कुछ लोग तो घबराकर वहां से चले गए। खबर पाकर करमा के पास पहलू का पूरा गांव से जाहिद के घरवाले भी रोते कलपते वहां आ गए।

आरोपित आतिशबाज को जेल, मृतक का परिवार गमगीन 

इस घटना की जानकारी पाकर कौंधियारा थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई। जाहिद की मौत के लिए आतिशबाजी करा रहे निहाल को जिम्मेदार माना गया जिसने नाबालिग लड़के को जोखिम भरे काम में लगा रखा था। मुकदमा लिखकर पुलिस ने निहाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जाहिद का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। दूसरों के घर में खुशियों की खातिर आतिशबाजी करने वाले जाहिद के घर में गम का साया है। परिवार के लोगों का कहना है कि दो पैसे कमाने के चक्कर में उसने अपनी जान गंवा दी।

Related Articles

Back to top button