आगरा के लोटस हास्पिटल में भर्ती मरीज के इलाज में लापरवाही को लेकर तीमारदारों ने किया बवाल, महिला सुरक्षाकर्मी को पीटा
आगरा के लोटस हास्पिटल में भर्ती मरीज के इलाज में लापरवाही को लेकर तीमारदारों ने बवाल कर दिया। हास्पिटल में तोड़फोड़ की। विरोध करने पर महिला सुरक्षाकर्मी को लोहे की राड से पीटा। महिला सुरक्षाकर्मी के बेहोश होकर गिरने पर भी प्रहार किया। हंगामे और मारपीट के वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।
न्यू आगरा क्षेत्र के अबुल उल्लाह निवासी इरफान अपेंडिक्स की समस्या है। स्वजन ने उसे हरीपर्वत क्षेत्र में स्थित लोटस हास्पिटल में भर्ती करा दिया। मंगलवार दोपहर मरीज के तीमारदारों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने फर्नीचर तोड़ दिया। इसके बाद वे आइसीयू के शीशे तोड़ रहे थे। वहां मौजूद महिला सुरक्षाकर्मी ने विरोध किया तो आरोपितों ने राड से उस पर हमला बोल दिया। कई लोगों ने पहले महिला को लात घूंसों से पीटा। इसके बाद राड का प्रहार कर दिया। इससे महिला सुरक्षाकर्मी बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ी। इसके बाद भी हंगामा नहीं रुका। कुछ युवकों ने हास्पिटल में तोड़फोड़ जारी रखी। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपितों को चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।