Samsung ने M-सीरीज का नया डिवाइस Samsung Galaxy M42 5G भारत में किया लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन
नई दिल्ली, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने M-सीरीज का नया डिवाइस Samsung Galaxy M42 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा गैलेक्सी एम42 5G के रियर में चार कैमरे और 5,000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। आइए जानते हैं गैलेक्सी एम42 5G की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…
Samsung Galaxy M42 5G की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M42 5G में 6.6 इंच का एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 750G प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा सेक्शन
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एम42 5G के बैक-पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इस फोन में सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy M42 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह हैंडसेट एंड्राइड 11 बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करता है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।
Samsung Galaxy M42 5G की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एम42 स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB रैम वेरिएंट को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 21,999 रुपये की बजाय 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इसका 8GB रैम वेरिएंट 23,999 बजाय 21,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। वहीं, इस फोन की बिक्री 1 मई से अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।