MP की राज्य सरकार ने गृह मंत्री को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, प्रशासन विभाग ने जारी किए ये आदेश

भोपाल, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री को राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। नरोत्तम मिश्रा को प्रदेश की सरकार का प्रवक्ता नियुक्त किया है। इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि कोरोना काल में गृह मंत्री के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी कर दिए हैं। 

कोरोना काल में नरोत्तम मिश्रा काफी एक्टिव रहे हैं। एक्टिव नेताओं की लिस्ट में शामिल रहे मंत्री ने कई अस्पतालों का निरीक्षण भी किया है। इसके साथ कि कोरोना प्रक्रिया को लेकर कई बैठक भी की। वह प्रदेश के गंभीर स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं।

बता दें कि देश इस वक्त कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का सामने कर रही है। लगातार तीन लाख से ज्यादा मामले देश में दर्ज किए जा रहे हैं। आज तो देश में संक्रमितों मामलों के पूराने सभी रिकॉर्ड टूट गए। बीते 24 घंटे में देश में चार लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे है। अस्पतालों में ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरण की कमी के चलते मरीजों की मौत हो रही है। इस गंभीर और बदतर हालात में दूसरे देशों ने भी भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।   

Related Articles

Back to top button