सोना फिर हुआ सस्ता, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत घट हुई इतने रुपए

नई दिल्ली: सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। अप्रैल 2021 के अंतिम दिन और इस कारोबारी हफ्ते से आखिरी दिन भी सोना सस्ता हुआ। शादी-ब्याह के सीजन में सोने की कीमत में गिरावट की वजह से सोना के खरीदार काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 191 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ। शुक्रवार को सोना का दाम 191 रुपये घटकर 46,283 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। इससे पहले गुरुवार को सोना 46,474 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।  वहीं शुक्रवार को 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 42817 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई तो 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 35057 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। चांदी में शुक्रवार को 1,062 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस कीमत के साथ चांदी  के भाव 67,795 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गया। पिछले गुरुवार को चांदी 68,857 रुपये प्रतिकिलो के सस्त पर बंद हुई। 

वहीं शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,769 डॉलर प्रति औंस पर नरम रहा वहीं चांदी 25.92 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। जबकि वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,772.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।आपको बता दें कि सोना लंबे समय से 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है। ऐसे में अगर आप सोने में अभी निवेश करना चाहते हैं या आपके परिवार में शादियों के लिए खरीदारी करना चाहते हैं तो अभी सोना 47 हजारी बना हुआ है। लिहाजा आपके लिए सोने में खरीद का ये सही मौका हो साबित सकता है।  

निवेश के लिहाज से भी देखें तो सोने का भाव भले 47,000 रुपये के दायरे में है लेकिन इसमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में आप यदि सोने में निवेश करते हैं तो आने वाले समय में अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं ?  ऑल टाइम हाई से तुलना करें तो सोना अभी भी करीब 9000 रुपये प्रति 10 ग्राम  सस्ता मिल रहा है। गौरतलब है कि अगस्त 2021 में सोने ने  56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतर स्तर को छुआ था।

आने वाले दिनों में इसकी कीमत और बढ़ोतरी की संभावन जताई जा रही है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिन घरेलू बाजार सोने की कीमत 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। इन लोगों का कहना है कि डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने, यूएस बॉन्ड यील्ड में गिरावट और अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ने से सोने की तेजी को सपोर्ट मिला है। इसके अलावा कोरोना के तेजी बढ़तो मामलों को लेकर निवेशक भी घबराए हुए हैं और सोने को बेहतर निवेश विकल्प के रूप में देख रहे हैं।


Related Articles

Back to top button