उत्तराखंड बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य, बिना नेगेटिव रिपोर्ट के नहीं मिलेगा प्रवेश
डीजीपी अशोक कुमार ने दूसरे प्रदेश से आ रहे लोगों की शत प्रतिशत कोविड नैगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही प्रवेश को कहा है। पुलिस अधिकारियों के साथ वीसी में डीजीपी ने कहा कि अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों के चालान कर उन्हें पांबद किया जाए। उन्होंने ऑक्सीजन, बेड की कालाबाजारी पर भी मुकदमें दर्ज करने को कहा। उन्होंने शत प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर को मास्क और फेसशील्ड देने को कहा। साथ ही कहा कि यदि किसी पुलिस कर्मी को स्वयं या परिजनों के लिए ऑक्सीजन की जरूरत है तो उन्हें पुलिस लाईन या बटालियन से ऑक्सीजन दी जाए। उन्होंने पुलिस थाने, चौकियों और पीएससी प्लाटून को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
चिंता की बात है कि कोविड के कारण उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन सौ से अधिक मौत देखने को मिली। शनिवार को प्रदेशभर में 5493 नए मरीज भी सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 107 लोगों की सांसे थम गईं। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को सामने आए 5493 नए मरीजों के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 51,127 तक पहुंच गई है। इस तरह एक साथ 50 हजार से अधिक मरीजों की देखभाल की चुनौती स्वास्थ्य सेवाओं के सामने खड़ी हो गई है। शनिवार को हुई कुल 107 मौतों में सर्वाधिक 18 हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में हुई, जबकि दून अस्पताल और एचआईएचटी जौलीग्रांट में भी इस दौरान 16- 16 और मैक्स देहरादून में भी इस दौरान 11 मरीजों की मौत हुई।