दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के खिलाफ भारत सरकार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
दिल्ली समेत तमाम राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई के मुद्दे पर अधिकारियों को कोर्ट में तलब करने के दिल्ली हाई कोर्ट HC के आदेश से राहत के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली समेत सभी राज्यों को किए जाने वाले ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी कर रहे अधिकारियों से आज सुनवाई के दौरान मौजूद रहने को कहा।
सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दल्ली हाई कोर्ट ने अवमानना की प्रक्रिया शुरू की है जबकि केंद्र व तमाम अधिकारी इस मामले में बेहतर काम कर रहे हैं। सॉलिसीटर जनरल ने मामला CJI रमना के सामने रखा। उन्होंने कहा कि जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच मामला देखेगी।