ताजनगरी में कोविड-19 के नए केसों में लगातार कमी, 200 के करीब
कोरोना वायरस से निपटने के प्रशासनिक इंतजार अब भी नाकाफी हैं। ऑक्सीजन लेने से लेकर रेमेडिसिविर इंजेक्शन हासिल करने के लिए लोग गिड़गिडा़ रहे हैं। जान बचाने की भीख मांग रहे हैं। दावे जितने मजबूत हैं, हकीकत उतनी ही कड़वी। अब इसे गर्म मौसम का असर मानिए या साप्ताहिक लॉकडाउन का असर। सरकारी आंकड़ों में शहर में एक्टिव केसों में अपने उच्च स्तर से करीब 1000 की गिरावट आ चुकी है। ये आंकड़े ही लोगों को थोड़ी राहत दे रहे हैं। बुधवार को सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक 205 नए केस आए हैं, इससे पहले मंगलवार को 267 केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 22619 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में भी जबरदस्त गिरावट है, यह घटकर 3127 रह गए हैं। बुधवार को भी तीन मौत रिपोर्ट हुई हैं, सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 285 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 19207 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। बुधवार तक 765391 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। मंगलवार तक 761003 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 84.92 फीसद पर आ चुकी है।
कोरोना के 763 मरीज हुए ठीक
कोरोना की दूसरी लहर में अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। मंगलवार को नए केस से ढ़ाई गुना ज्यादा मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए। 763 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। इसमें से अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन घर पर इलाज करा रहे थे। 10 दिन बाद इन्हें कोरोना संक्रमण से मुक्त मानते हुए आंकड़ोंं में डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, अप्रैल में गंभीर हालत में भर्ती हुए मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किए जा रहे हैं। मरीजों को कोविड वार्ड से मेडिसिन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित 18500 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई। अभी तक 282 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब 3632 सक्रिय केस हैं।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
मई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 मई, 647 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21102, 269 की मौत, 16456 लोग हुए ठीक।
02 मई, 649 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21751, 275 की मौत, 17093 लोग हुए ठीक।
03 मई, 396 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22147, 279 की मौत, 17737 लोग हुए ठीक।
04 मई, 267 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22414, 282 की मौत, 18500 लोग हुए ठीक।