Xiaomi अपने नए टैबलेट Mi Pad 5 को लॉन्च करने की कर रही तैयारी, जानिए संभावित कीमत
नई दिल्ली, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने नए टैबलेट Mi Pad 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग टैबलेट से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि अगामी एमआई पैड 5 को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके फीचर्स का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं…
गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग एमआई पैड 5 टैबलेट 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के मुताबिक, अगामी टैबलेट में 4260mAh की दो बैटरी दी जाएगी, जिसकी कुल पावर 8520mah होगी। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो एमआई पैड 5 में एचडी डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Mi Pad 5 की संभावित कीमत
शाओमी ने अभी तक एमआई पैड 5 सीरीज की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो एमआई पैड 5 के साथ पैड 5 प्रो को भी जल्द पेश किया जाएगा। इन दोनों की कीमत मिड रेंज में रखी जा सकती है।
Mi Pad 4 Plus
आपको बता दें कि शाओमी ने साल 2018 में Mi Pad 4 Plus टैबलेट को लॉन्च किया था। उस दौरान इस टैबलेट की कीमत 1899 चीनी युआन यानी करीब 19,300 रुपये थी। Mi Pad 4 Plus में 10.1 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। यह फुल मेटल बॉडी से बना हुआ है।
यह टैबलेट 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। यह 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसकी इंटरनल मेमोरी को बढ़ाया नहीं जा सकता है। यह MIUI 9 आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर व फ्रंट कैमरा एचडीआर, ब्यूटी मोड और एआई फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसे पावर देने के लिए 8620 एमएएच की बैटरी दी गई है।