गंगोत्री धाम के खुले आज कपाट, पुजारियों ने किया पूजा-पाठ
उत्तराखंड स्थित चार धामों में से एक गंगोत्री के कपाट शनिवार को खोल दिए गए. कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन और पाबंदियां हैं. इस वजह से सिर्फ पुजारियों ने ही मां गंगा की डोली निकाली. ये लगातार दूसरा साल है जब श्रद्धालुओं की मौजूदगी के बगैर यात्रा निकाली जा रही है.
शनिवार सुबह 7:30 बजे मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंची. यहां विधिवत पूजा पाठ के साथ गंगोत्री धाम के कपाट अगले 6 महीने के लिए खोल दिए गए हैं. क्योंकि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसलिए आम लोगों को यात्रा में शामिल नहीं किया जाएगा. सिर्फ मंदिर के पुजारी ही यात्रा निकालेंगे.
इससे पहले शुक्रवार को यानी अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. इस दौरान भी मंदिर के पुरोहितों की मौजूदगी में कपाट खोले गए थे. अब केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई और बद्रीनाथ के कपाट 18 मई को खोले जाएंगे.
उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री चार धाम हैं. ये धाम साल के 6 महीने खुले रहते हैं. बाद में बारिश और बर्फबारी की वजह से इन्हें नवंबर के आसपास बंद कर दिया जाता है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ ही रही है. शुक्रवार को यहां 5,775 नए संक्रमित मिले और 116 मरीजों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 2,77,585 मामले सामने आ चुके हैं और 4,426 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 79,379 है