राहत भरी खबर: योगी सरकार ने जारी किया निर्देश, 20 मई से स्कूलों होगी ऑनलाइन पढ़ाई
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2021/05/Prabhatkhabar_2021-04_cabe1c6a-7f1b-43c5-a7de-564f2e58190f_yogi-780x470.jpg)
उत्तरप्रदेश में 20 मई के बाद से बेसिक शिक्षा को छोड़कर अन्य सभी स्तर के शिक्षण संस्थानों में 20 मई, 2021 से ऑनलाइन क्लासेज़ शुरू होने जा रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की वर्चुअल बैठक में यह अहम फैसले लिए गए. इसी बैठक में प्रदेश में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को सोमवार 24 मई, 2021 की सुबह 07 बजे तक बढ़ाने का फैसला भी हुआ है.
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2021/05/Prabhatkhabar_2021-04_cabe1c6a-7f1b-43c5-a7de-564f2e58190f_yogi-1024x768.jpg)
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरतमन्दों के लिए कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन की व्यवस्था जारी रखी जाए. आवश्यक एवं अनिवार्य सेवाओं को जारी रहने की छूट रहेगी. इसके अलावा बेसिक शिक्षा को छोड़कर, अन्य सभी स्तर के शिक्षण संस्थाओं में ऑनलाइन क्लासेज़ पर लगी पाबंदी 20 मई से खत्म होगी.
प्रदेश में इससे पहले शैक्षणिक संस्थानों को पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए गए थे जिसके तहत ऑनलाइन क्लासेज़ पर भी प्रतिबंध था. 20 मई के बाद से स्कूल और कॉलेज ऑनलाइन क्लासेज़ से पढ़ाई शुरू करेंगे मगर अभी ऑफलाइन क्लास आयोजित करने की आजादी नहीं होगी.
बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. संभव है कि 20 मई के बाद UPMSP UP Board 10th, 12th Board Exam 2021 के लिए कोई फैसला किया जाए. बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने की कोई घोषणा नहीं की है इसलिए यह अनुमान है कि जून-जुलाई में परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं