मणिपुर के उखरूल में महसूस किये गए भूकंप के झटके

मणिपुर: मणिपुर में आज यानी रविवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के तहत भूकंप की जानकारी देने वाले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने एक ट्वीट कर इस बारे में बताया है। ट्वीट में बताया गया है कि, ”ये भूकंप के झटके रविवार सुबह मणिपुर के उखरूल में महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है।”

इसी के साथ नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी का कहना है कि उखरूल में ये झटके सुबह-सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर महसूस किए गए। इसकी गहराई जमीन से 109 किलोमीटर अंदर थी। बीते 24 घंटे में देश के तीन अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

जी दरअसल सबसे पहले बीते शनिवार यानी 22 मई के दिन सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर लद्दाख के कारगिल में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। वहीँ उसके बाद जम्मू के कटरा में दोपहर 1 बजकर 29 मिनट पर 3।3 तीव्रता के भूकंप के झटके आए। इसके बाद आज यानी रविवार के दिन सुबह मणिपुर के उखरूल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इन झटकों के आने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल देखने के लिए मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button