भारत में OnePlus की सस्ती स्मार्ट टीवी OnePlus TV 40Y1 हुई लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, OnePlus की तरफ से 40 इंच स्क्रीन साइज वाली OnePlus TV 40Y1 स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह भारत में लॉन्च होने वाली OnePlus की 6वीं स्मार्ट टीवी है। OnePlus TV 49 Y1 स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए OnePlus ऑनलाइन स्टोर पर मौजूद रहेगी। OnePlus TV 40Y1 को भारत में 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। टीवी की पहली बिक्री 26 मई की दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी। इस दौरान OnePlus TV 40Y1 स्मार्ट टीवी को 2000 रुपये डिस्काउंट प्राइस पर 21,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

OnePlus TV 40Y1 के स्पेसिफिकेशन्स  

OnePlus TV 40Y1 स्मार्ट टीवी में 40 इंच LED-backlit LCD पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। स्मार्ट टीवी का 93% DCI-P3 color gamut होगा। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 फीसदी होगा। स्मार्ट टीवी एक प्लास्टिक बिल्ड क्वॉलिटी में आएगा। इसे टेबल या वॉल पर प्लेस किया जा सकेगा। टेबल स्टैंड टीवी बॉक्स के साथ आएगा। जबकि वॉल माउंटेड की अलग से बिक्री होगी। इस टेलिविजन में 64-bit चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।

कनेक्टिविटी 

OnePlus TV 40Y1 स्मार्टटीवी में 1 GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्ट टीवी एंड्राइड TV 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ OxygenPlay सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें सभी लीडिंग स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे Google Chromecast, Google Assistant और Amazon Alexa का सपोर्ट दिया गया है। अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो स्मार्ट टीवी में सिंगल बैंड वाई-फाई के साथ ब्लूटूथ 5.0, दो HDMI, यूएसबी, ऑप्टिकल डिजिटल ऑडियो पोर्ट की सुविधा मिलेगी। वहीं शानदार ऑडियो के लिए 10 वॉट के दो स्पीकर मिलेंगे, जो Dolby ऑडियो सपोर्ट के साथ आएगा। OnePlus TV 40Y1 स्मार्ट टीवी OnePlus कनेक्ट ऐप का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि स्मार्ट टीवी में कमाल की पिक्चर क्वॉलिटी के साथ दमदार ऑडियो मिलेगा। 

Related Articles

Back to top button