Realme का नया Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन 31 मई को भारत में होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली, Realme का नया Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन 31 मई को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। इससे साफ हो गया है कि इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से की जाएगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रियलमी एक्स 7 मैक्स 5G में पंच-होल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा हैंडसेट में Mediatek Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलेगा। 

Realme X7 Max 5G की स्पेसिफिकेशन

फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के अनुसार, Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैम्पलिंग रेट 360Hz होगा। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 1200 प्रोसेसर और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद होगा। हालांकि, इसके फ्रंट कैमरा और अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है। 

Realme X7 Max 5G की संभावित कीमत 

रियलमी ने अभी तक रियलमी एक्स 7 मैक्स की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन की कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच रखी जाएगी। साथ ही इसे कई कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

Realme Narzo 30 5G से उठा पर्दा

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 219 यूरो (करीब 19,400 रुपये) है। Realme Narzo 30 5G में ड्यूल सिम स्लॉट है। यह डिवाइस एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 SoC का इस्तेमाल किया गया है।

रियलमी नार्जो 30 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 2MP मोनोक्रोम सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए एक 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Related Articles

Back to top button