पेट्रोल- डीजल की कीमतों आज फिर में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए क्या है नए दाम

नई दिल्ली, Petrol Diesel की कीमतों में शनिवार को बढ़ोत्तरी हुई है। देश में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में करीब 28 पैसे और डीजल की कीमत में 26 पैसे का उछाल आया है। दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन प्रतिबंधों के हटने से ईंधन की मांग बढ़ रही है। इसके चलते क्रूड ऑयल WTI का भाव 66.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, ब्रेंट ऑयल की कीमत 69.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल की कीमत 93.94 रुपये प्रति लीटर (Petrol price today) पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 84.89 रुपये प्रति लीटर (Diesel price today) पर पहुंच गई है।

देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो मुंबई में पेट्रोल का भाव 100.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 92.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चेन्नई की बात करें, तो शनिवार को यहां पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 93.97 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलवा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 102.04 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.37 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को पेट्रोल 96.10 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 90.16 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 91.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 85.28 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

रविवार को चंडीगढ़ में पेट्रोल 90.36 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 84.55 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। इसके अलावा बेंगलुरु में पेट्रोल 97.07 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, रांची में शनिवार को पेट्रोल 90.62 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button