देश में आज कोरोना के मिले 1.30 लाख से ज्यादा मामले, इतने लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस बीमारी के 132,364 मामले दर्ज किए गए, जिससे देश भर में संक्रमण की संख्या 28,574,350 हो गई।
इसके साथ ही, इसी अवधि में 2713 लोगों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया, जिससे संबंधित मृत्यु का आंकड़ा 340,702 हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 2,07,071 नए डिस्चार्ज के बाद इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,65,97,655 हो गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,35,993 है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 28,75,286 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,41,09,448 हो गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,74,33,846 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,75,428 सैंपल कल (बृहस्पतिवार, 3 जून) को टेस्ट किए गए।
मामलों में गिरावट राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) स्तर पर सरकारों द्वारा किए गए उपायों के साथ हुई है। इस गिरावट ने दिल्ली और महाराष्ट्र जैसी कई राज्य सरकारों को “अनलॉक” करने या लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों से बाहर निकलने के उपायों की घोषणा करने के लिए प्रेरित किया है। अन्य राज्यों ने भी वायरस के संचरण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रतिबंधों में विस्तार की घोषणा की है।