देश में 66 दिन के बाद नए मामले एक लाख से कम, मौत का आंकड़ा भी हो रहा कम

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर जिस तेजी के साथ बढ़ी थी उसी तेजी के साथ वापस जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 86,498 मरीज सामने आए हैं. वहीं कल कोरोना ने  2123 लोगों की जान ले ली. इन आंकड़ों में अच्छी खबर यह है कि करीब 65 दिनों बाद देश में कोरोना के नए केस की संख्या एक लाख से कम है. इससे पहले तीन अप्रैल को 93, 249 नए केस सामने आए थे. 

बता दें कि पहली लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा 97,894 केस 17 सितंबर 2020 को आए थे जबकि दूसरी लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा 4,14,188 केस 7 मई 2021 को आए थे. वहीं आईसीएमआर ने बताया कि देश में अब तक कोरोना के 36,82,07,596 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं कल यानी सात जून को कुल 18,73,485 सैंपल की टेस्टिंग हुई.

जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है?

  • कुल केस- 2,89,96,473
  • कुल डिस्चार्ज-  2,73,41,462  
  • कुल मौत– 3,51,309  
  • कुल एक्टिव केस- 13,03,702 

तेजी से घट रहे है कोरोना के रोजाना केस


तारीख

नए केस आए

एक दिन में नए मरीज

कितने दिन लगे

7 मई

4,14,188

पीक

 

10 मई

3,66,161

4 लाख से कम

3 दिन लगे

17 मई

2,81,386

3 लाख से कम

7 दिन लगे

28 मई

1,86,364

2 लाख से कम

11 दिन लगे

8 जून

86,498

1 लाख से कम

11 दिन लगे

कोरोना टीका: सोमवार को दी गयीं 31 लाख से अधिक खुराकें
सोमवार को कोरोना वायरस टीके की 31 लाख से अधिक खुराकें लगायी गयीं. इसके साथ ही देश में कोविड टीके की लगायी गयी खुराकों की कुल संख्या 23.59 करोड़ को पार कर गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18-44 साल के आयु वर्ग के 16,07,531 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गयी जबकि इसी आयु वर्ग के 68,661 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी.

त्रालय ने कहा कि एक मई को टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस आयु वर्ग के 3,02,45,100 लोगों को पहली खुराक और 2,37,107 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है. मंत्रालय ने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने 18-44 साल के आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड टीके की पहली खुराक दी है.

Related Articles

Back to top button