देश में कोरोना के नए मामलों में दर्ज हुई गिरावट, कल 2726 लोगों की गई जान
देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि अब नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन मौतों की संख्या अभी भी ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 60 हजार 471 नए मामले सामने आए हैं और 2726 लोगों की मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि देश में 75 दिनों बाद एक दिन में इतने कम मामले सामने आए हैं. वहीं, कल एक लाख 17 हजार 525 लोग ठीक भी हुए हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
- कुल केस- दो करोड़ 95 हजार 70 हजार 471
- कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 82 लाख 80 हजार 472
- कुल मौत- 3 लाख 77 हजार 31
- कुल एक्टिव केस- 9 लाख 13 हजार 368
- कुल टीकाकरण- 25 करोड़ 90 लाख 44 हजार 72
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 51 हजार 358 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 38 करोड़ 13 लाख 75 हजार 984 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
कोरोना वायरस के नए प्रकार ‘डेल्टा प्लस’ का पता चला
कोरोना वायरस का अति संक्रामक ‘डेल्टा’ प्रकार उत्परिवर्तित होकर ‘डेल्टा प्लस’ या ‘एवाई.1’ बन गया है. लेकिन भारत में अभी इसे लेकर चिंतित होने की कोई बात नहीं है, क्योंकि देश में अब भी इसके बेहद कम मामले हैं. ‘डेल्टा प्लस’ प्रकार, वायरस के डेल्टा या ‘बी1.617.2’ प्रकार में उत्परिवर्तन होने से बना है जिसकी पहचान पहली बार भारत में हुई थी और यह महामारी की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार था
वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल जारी
दिल्ली के एम्स अस्पताल में भारत बायोटेक की वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल चल रहा है. इस ट्रायल में बच्चों को उम्र के हिसाब से तीन ग्रुप बाटा गया है. 12 से 18, 6 से 12 साल और 2 से 6 साल आयु वर्ग. अभी तक 12 से 18 साल आयु वर्ग के बच्चों का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो चुका है जबकि 6 से 12 साल के बच्चों का ट्रायल के लिए रिक्रूटमेंट और स्क्रीनिंग आज से शुरू होगी. वहीं इस ट्रायल में शामिल होने के लिए दिल्ली एम्स ने व्हाट्सएप और ईमेल आईडी जारी की है.