महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को ईडी ने भेजा समन
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ने वाली है। जी दरअसल 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोपों के सिलसिले में ईडी ने अनिल देशमुख को समन भेज दिया है। मिली जानकारी के तहत अनिल देशमुख को आज सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालाँकि अब तक उनके उपस्थित होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। आप सभी को बता दें कि बीती रात ही उनके दो सहायकों को ईडी ने गिरफ्तार किया है।
ऐसे में अब अनिल देशमुख की गिरफ्तारी होने के भी अंदेशे लगाए जा रहे हैं। जी दरअसल बीते शुक्रवार को ईडी ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे से करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उन पर यह आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसी के मुंबई में बलार्ड इस्टेट स्थित कार्यालय में हुई पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति सहयोग नहीं कर रहे थे।
आपको पता ही होगा ईडी ने अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ केस तब दर्ज किया गया, जब सीबीआई ने बंबई हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के तहत दर्ज एक मामले में पहली आरंभिक जांच शुरू की। जी दरअसल अदालत ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए रिश्वत के आरोपों के संबंध में जांच एजेंसी को जांच करने के लिए कहा था। अनिल देशमुख ने इन आरोपों के लगने बाद अप्रैल के महीने में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इन आरोपों को खारिज भी किया था और अब तक कर रहे हैं।