हरदोई में खाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने ईंट से मार डाला पति को, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा

खाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने पति की ईंट से हमला कर की हत्या। बघौली क्षेत्र में शुक्रवार की रात हुई घटना। मृतक के पिता ने बहू के खिलाफ दर्ज कराया मामला। हत्यारोपित पत्नी मौके से हुई फरार। ग्राम बरवा सुरसंड निवासी पप्पू खेतीबाड़ी करता था। परिवार में उसकी पत्नी निर्मला के साथ ही तीन बच्चे ललित, चांदी और अमित हैं।

स्वजन ने बताया कि अक्सर पति पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। शुक्रवार की शाम भी विवाद हुआ था। सूचना मिलने पर यूपी 112 की टीम पहुंची और दोनों को समझा बुझाकर चली गई थी, रात में निर्मला ने खाना बनाया था। पप्पू खाना खाने बैठा। दाल ठीक न बनने पर फिर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी तो पप्पू ने दाल निर्मला के ऊपर फेंक दी। उतने में ही निर्मला ने चूल्हा फूंकने वाली फुकनी से पप्पू के ऊपर हमला कर दिया और वहीं पर रखी एक ईंट से सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गिर गया। आनन फानन उसे कछौना अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि मृतक के पिता बेचेलाल की तहरीर पर निर्मला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मौके पर मौजूद बच्चों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दाल को लेकर मम्मी पापा में विवाद हुआ था और उसी में मम्मी ने ईंट मार दी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आरोपित की तलाश हो रही है।    

Related Articles

Back to top button