सोना हुआ सस्‍ता, चांदी के दामों में तेजी, जानें रेट

नई दिल्‍ली, Gold की कीमतों में गुरुवार यानि 15 जुलाई को गिरावट देखी गई। MCX पर अगस्‍त डिलीवरी का सोना 48270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला लेकिन 48319 रुपए का High बनाने के बाद नीचे आ गया। खबर लिखे जाने तक Gold 10 रुपए नीचे 48289 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि अक्‍टूबर डिलीवरी वाला Gold मामूली बढ़त के साथ 48580 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

वहीं Silver में 126 रुपए प्रति किलो की बढ़त के साथ 69538 रुपए प्रति किलो पर कारोबार हो रहा था। यह रेट सितंबर डिलीवरी वाली चांदी का है। दिसंबर डिलीवरी की चांदी का रेट 188 रुपए प्रति किलो ऊपर 70840 रुपए प्रति किलो चल रहा था।

इससे पहले दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 23 रुपये की मामूली तेजी के साथ 47,024 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,001 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 399 रुपये की गिरावट के साथ 67,663 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 68,062 रुपये प्रति किलो था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फायदे के साथ 1,812 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 26.02 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी रही।’’

Related Articles

Back to top button