Vivo अपने बजट 5G फोन Vivo Y72 5G को भारत में किया लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, Vivo Y72 5G launch in India: Vivo अपने बजट 5G फोन Vivo Y72 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन के 8GB रैम और 4GB एक्सपेंडेबल रैम का सपोर्ट के साथ आता है। फोन की कीमत 20,990 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन Prism Magic और Slate Gray में आता है। फोन को Vivo India के ई-स्टोर, Amazon, Flipkart से खरीदा जा सकेगा। Vivo Y72 5G फोन को लॉन्च ऑफर के तहत HDFC बैंक और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 1,500 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y72 5G फोन में एक 6.58 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 2400*1080 पिक्सल है। फोन का रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन एक रेक्टैंगुलर 2.5D बैक कलर रिंग के साथ आएगा। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 480 5G मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करेगा। फोन अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में आता है। फोन 8.74 mm पतला है। जबकि फोन 185.5 ग्राम लाइटवेट है। फोन में 128GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा 

Vivo Y72 5G स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 48MP का है, जो f/1.79 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा 2MP का एक अन्य लेंस दिया गया है। साथ ही एक फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.8 है। पावरबैअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर फोन में वाई-फाई, 2.4GHz / 5GHz, ब्लूटूथ 5.1, GPS का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में एक इयरपीस, यूएसबी सी टाइप चार्जिंग केबल, यूएसबी पावर एडाप्टर और प्रोटेक्टिव केस दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button