बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन
ग्रेजुएशन के पश्चात् बैंक में नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। नैनीताल बैंक की तरफ से क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। इस भर्ती के तहत कुल 150 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें अप्लाई करने के लिए आधिकारिक पोर्टल- ibps.in पर भी जा सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 17 जुलाई 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 31 जुलाई 2021
आयु सीमा:-
इस भर्ती में अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। वही मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 27 वर्ष मांगी गई है जबकि क्लर्क के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों को नैनीताल बैंक के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 31 मार्च 2021 के आधार पर होगी।
शैक्षणिक योग्यताएं:-
मैनेजमेंट ट्रेनी एवं क्लर्क के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। बता दें कि इस भर्ती के लिए 50% अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र हैं। इसके अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेशन की बेसिक नॉलेज होनी आवश्यक है।
आवेदन शुल्क:-
इस भर्ती के तहत जनरल कैटेगरी, ओबीसी तथा आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए तय किया गया है। वही sc-st और इस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को भी 1500 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।
ऐसे करें आवेदन:-
मैनेजमेंट ट्रेनी एवं क्लर्क के पद पर जारी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले नैनीताल बैंक के आधिकारिक पोर्टल- nainitalbank.co.in पर जाएं।
पोर्टल के होम पेज पर Recruitment / Results पर क्लिक करें।
यहां Notification for Engagement of Management Trainees and Recruitment of Clerks in the Bank के लिंक पर जाएं।
अब आईबीपीएस रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन होगा।
इसमें Click here for New Registration पर क्लिक करें।
अब आईबीपीएस की पेज पर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की सहायता से पंजीकरण करें।
मोबाइल नंबर पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से लॉग-इन करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के पश्चात् प्रिंट ले लें।