विजय दिवस: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री समेत कई नेताओं ने शहीदों को किया नमन

नई दिल्ली: आज करगिल विजय दिवस है। आज ही के दिन करगिल की पहाड़ियों से पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार भगाया गया था। भारत के सैनिकों के शौर्य को याद करने के लिए आज देश के तमाम हिस्सों में उत्सव मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री समेत तमाम नेताओं ने शहीदों को नमन किया।

तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दिल्ली के व़ॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रक्षाराज्यमंत्री अजय भट्ट ने दिल्ली के वॉर मेमोरियल में शहीदों को नमन किया तो वहीं करगिल के वॉर मेमोरियल में सैन्य अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने करगिल विजय दिवस 2021 के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, नौसेना के वाइस चीफ वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार और सीआईएससी वाइस एडमिरल अतुल जैन ने कारगिल विजय दिवस 2021 के अवसर पर दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button