Honor ने Honor Magic 3 Series को किया लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने लंबे समय से चर्चा में बनी ऑनर मैजिक 3 सीरीज (Honor Magic 3 Series) को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Honor Magic 3, Honor Magic 3 Pro और Honor Magic 3 Pro+ स्मार्टफोन को उतारा गया है। इन तीनों डिवाइस में एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा तीनों लेटेस्ट स्मार्टफोन में पावरफुल कैमरा और क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा।

Honor Magic 3 की स्पेसिफिकेशन

Honor Magic 3 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Magic UI 5.0 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.76 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,344×2,772 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत है। इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा

Honor Magic 3 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 64MP का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। जबकि इस फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी

Honor Magic 3 स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 203 ग्राम है।

Honor Magic 3 Pro के फीचर्स

Honor Magic 3 Pro स्मार्टफोन में 6.76 इंच का डिस्प्ले है। इस डिवाइस में Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर, 12GB की रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही फोन में 4,600mAh की बैटरी मिलेगी, जो 66W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलैस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 बेस्ड Magic UI 5.0 पर काम करता है।

कैमरा और कनेक्टिविटी

कंपनी ने Honor Magic 3 Pro स्मार्टफोन में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 64MP का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर, तीसरा 64MP का पेरिस्कोप लेंस और चौथा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जबकि स्मार्टफोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Honor Magic 3 Pro+ की स्पेसिफिकेशन

Honor Magic 3 Pro+ स्मार्टफोन के कैमरे को छोड़कर लगभग सभी फीचर्स प्रो मॉडल के समान है। इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का optical image stabilisation यानी OIS सेंसर और तीन 64MP के लेंस मौजूद हैं। इसका कैमरा 3.5एक्स ऑप्टिकल जूम, 10एक्स हाइब्रिड जूम और 100एक्स डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा मिलेगा।

Honor Magic 3 series की कीमत

  • Honor Magic 3 स्मार्टफोन 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत 4,599 चीनी युआन (करीब 52,800 रुपये)
  • Honor Magic 3 स्मार्टफोन 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 57,300 रुपये)
  • Honor Magic 3 Pro स्मार्टफोन 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत 5,999 चीनी युआन (करीब 68,800 रुपये)
  • Honor Magic 3 Pro स्मार्टफोन 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत 6,799 चीनी युआन (करीब 78,000 रुपये)
  • Honor Magic 3 Pro+ स्मार्टफोन 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत 7,999 चीनी युआन (करीब 91,800 रुपये)

Related Articles

Back to top button