पेंशन स्कीम निवेशकों की संख्या में आया उछाल, इस साल हुई 23.79% का इजाफा
नई दिल्ली, पेंशन योजनाओं के तहत अलग अलग स्कीम में निवेश करने वाले लोगों की संख्या में साल 2020 में बढ़ोतरी हुई है। Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) के द्वारा जारी की गई एक प्रेस रिलीज के जरिए इस बात की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। PFRDA के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में National Pension System (NPS) के तहत आने वाले उपभोक्ताओं के आंकड़े जारी किए गए हैं जिनमें अटल पेंशन योजना के आंकड़े भी शामिल हैं। पीएफआरडीए के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार नेशनल पेंशन सिस्टम के अंदर जुलाई के आखिर तक विभिन्न स्कीमों के तहत निवेशकों की संख्या बढ़कर 422.76 लाख हो गई है। जबकि पिछले साल जुलाई में निवेशकों की संख्या 357.67 लाख थी। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल निवेशकों की संख्या में 23.79 फीसद का इजाफा देखने को मिला है।
जारी प्रेस रिलीज के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक साल में सेंट्रल गवर्नमेंट के तहत आने वाले पेंशन स्कीम उपभोक्ताओं की संख्या में 3.92 फीसद का इजाफा हुआ है। पिछले साल जुलाई में इनकी संख्या 21.17 लाख थी, जो कि इस जुलाई में बढ़कर 22 लाख तक हो गई थी। वहीं राज्य सरकार के तहत आने वाले पेंशन स्कीम उपभोक्ताओं की संख्या पिछली जुलाई में 48.3 लाख थी जो कि इस जुलाई में 9.92 फीसद बढ़कर 53.10 लाख हो गई है।
इसके अलावा कॉर्पोरेट सेक्टर से पिछले साल पेंशन स्कीम उपभोक्ताओं की संख्या 10.25 लाख थी जो इस साल 16.32 फीसद बढ़कर 11.90 लाख पर पहुंच गई है। वहीं आल सिटिजन सेक्टर के तहत पिछली जुलाई में पेंशन स्कीम उपभोक्ताओं की संख्या 13.30 लाख थी जो इस जुलाई में 34.72 फीसद बढ़कर 17.81 लाख हो गई है। अगर अटल पेंशन योजना की बात की जाए तो पिछले साल की जुलाई में इसके तहत निवेश करने वालों की संख्या 221.42 लाख थी जिसमें इस साल जुलाई में 33.24 फीसद की बढ़ोतरी हुई है और यह संख्या अब 295.02 लाख तक पहुंच गई है।