ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग की जारी, पहले नंबर पर केन विलियमसन, भारतीय अपने स्थान पर बरकरार

नई दिल्ली, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच और इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद आइसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने छलांग लगाई है, लेकिन दोनों की ही टीमों को हार मिली है।

इंग्लिश कैप्टन जो रूट आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि बाबर आजम ने भी दो पायदानों की छलांग लगाई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले वे 10वें नंबर पर काबिज थे, लेकिन अब 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने और डेविड वार्नर के अलावा साउथ अफ्रीका के विकेटकीर बल्लेबाज को एक-एक पायदान खिसकना पड़ा है।

आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजी की बात करें तो टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन जेम्स एंडरसन सातवें से छठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जेसन होल्डर की एंट्री टॉप 10 में फिर से हो गई है। वे 11वें से 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद 9वें से 10वें स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप 10 में एक बदलाव हुआ है, जहां रवींद्र जडेजा दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

ICC Test batsman ranking

1. केन विलियमसन – 901 अंक

2. जो रूट – 893 अंक

3. स्टीव स्मिथ – 891 अंक

4. मार्नस लाबुशाने – 878 अंक

5. विराट कोहली – 776 अंक

6. रोहित शर्मा – 773 अंक

7. रिषभ पंत – 736 अंक

8. बाबर आजम – 725 अंक

9. डेविड वार्नर – 724 अंक

10. क्विंटन डिकॉक – 717 अंक

ICC Test Bowlers ranking

1. पैट कमिंस – 908 अंक

2. आर अश्विन – 848 अंक

3. टिम साउथी – 824 अंक

4. जोश हेजलवुड – 816 अंक

5. नील वैग्नर – 810 अंक

6. जेम्स एंडरसन – 800 अंक

7. कगिसो रबादा – 798 अंक

8. स्टुअर्ट ब्राड – 764 अंक

9. जेसन होल्डर – 756 अंक

10. जसप्रीत बुमराह – 754 अंक

Related Articles

Back to top button