शीघ्र ही “सुल्तानपुर” होगा “कुशभवनपुर”

लखनऊ। अलाउद्दीन खिलजी के वंशज सुल्तान के नाम से अभी तक जानाजाने वाला त्रेतायुग से प्राचीन सभ्यता का पौराणिक व ऐतिहासिक जनपद “सुल्तानपुर” का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी योगी आदित्यनाथ के सानिध्य व भाजपा के नेतृत्व में *NDA की उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है।


अवधपति अयोध्या के राजा दशरथनंदन के ज्येष्ठ पुत्र सियापति विष्णु भगवान के रामावतार प्रभु श्रीराम के ज्येष्ठ पुत्र कुश के नाम पर रखने के फैसले की घड़ी अब काफी करीब आ गई है।
विदित हो राजस्व परिषद ने संस्तुति शासन को भेजी,नाम बदलने को लेकर कैबिनेट करेगी अंतिम फैसला।


गौरतलब है कि लंभुआ से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने जिले के नाम को लेकर विधानसभा में सदन में सत्र के दौरान भी प्रमुखता से उठाया था मुद्दा।


इस विषय के प्रश्न को सरकार ने गंभीरतापूर्वक अपने संज्ञान में लेकर सत्र की कार्यवाही के दौरान सदन को नाम परिवर्तन का विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इसी परिप्रेक्ष्य में राजस्व परिषद ने शासन की संस्तुति के लिए भेजा है। अब इस फैसले को कैबिनेट की बैठक में रखकर संवैधानिकता का प्रारूप देकर, सरकारी घोषणा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button