भारत में कोरोना वायरस के 15,906 नए मामलो के साथ 561 लोगों की हुई मौत
भारत में कोरोना वायरस के 15,906 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही 561 मौतें हुईं हैं। वहीं इस घातक वायरस से पिछले 24 घंटे में 6,479 मरीज ठीक भी हुए हैं। इन आंकडों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 3,41,75,468 पहुंच गई, जिसमें सक्रिय मामले 1,72,594 है। वहीं कुल मौत का आंकड़ा 4,54,269 तक पहुंच गया है। ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,35,48,605 है।
कल की तुलना में मौत और मामलों की संख्या में गिरावट
कल की तुलना में आज नए मामलों सहित मौत के आंकड़ों में गिरावट दर्ज हुई है। बीते दिन देश में कोरोना के 16,326 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं 666 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, शुक्रवार की तुलना में बीते दिन देश में मौत का आंकड़ा बढ़ा था।
केरल में बढ़ रहे मामले
देश में सबसे अधिक मामले केरल से दर्ज हो रहे हैं। आज देश में दर्ज हुए नए कोरोना वायरस के मामलों में केरल में कल आए कोरोना वायरस के 8,780 मामले और 65 मौतें शामिल हैं।
बता दें कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,40,158 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,97,71,320 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इसकी जानकारी दी है। कोरोना टेस्ट के साथ ही देश में कोरोना टीकाकरण भी रफ्तार के साथ हो रहा है। 100 करोड़ वैक्सीनेशन के बाद अबतक देश में 1,02,10,43,258 कुल वैक्सीनेशन हुआ है।