Nokia XR20 स्मार्टफोन की बिक्री भारतीय बाजार में हुई शुरू, जानें कीमत
मिलिट्री ग्रेड बिल्ड वाले Nokia XR20 स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 480 प्रोसेसर और 6GB रैम दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एचडी प्लस स्क्रीन मिलेगी, जिसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को 18 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था।
Nokia XR20 की कीमत
नोकिया एक्सआर 20 स्मार्टफोन की कीमत 46,999 रुपये है। इस कीमत में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। यह डिवाइस Granite और अल्ट्रा ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। हालांकि, यह जानकारी नहीं दी गई है कि इस फोन को बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।
Nokia XR20 की स्पेसिफिकेशन
Nokia XR20 स्मार्टफोन में डुअल-सिम स्लॉट है। यह डिवाइस Android 11 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में Snapdragon 480 चिपसेट और 6GB रैम मिलेगी।
Nokia XR20 का कैमरा
नोकिया के स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि इसमें 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Nokia XR20 की बैटरी
Nokia XR20 स्मार्टफोन में 4,630mAh बैटरी है, जो 18 वॉट वायर और 15 वॉट वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, जीपीएस, NavIC, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इस फोन का वजन 248 ग्राम है।