भारत में अगले महीने कई शानदार स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, भारत में नवंबर माह में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। इसमें से दो सस्ते स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G और Lava Agni की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। यह दोनों ही 5G स्मार्टफोन होंगे। जिन्हें एक ही दिन 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा नवंबर माह में Moto 51 5G, Oppo Foldable Phone और Redmi Note 11 सीरीज का ऐलान हो गया है। साथ ही Nokia का T20 टैबलेट भी इसी माह दस्तक देगा। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट –

Poco M4 Pro 5G

  • Poco M4 Pro 5G की ग्लोबल लॉन्चिंग 9 नवंबर को होगी।
  • इसमें 6.50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है।
  • फोन MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर से लैस है।
  • फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • Poco M3 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
  • इसमें 48MP लेंस, 2MPमैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है।
  • सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • पावर के लिए Poco M3 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

LAVA Agni 5G

  • LAVA का पहला 5G स्मार्टफोन 9 नवंबर को लॉन्च होगा. इसका नाम Lava Agni 5G होगा। फोन 9 नवंबर की दोपहर 12 दस्तक देगा।
  • LAVA AGNI 5G स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा।
  • यह एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G चिपसेट पर ऑपरेट होगा.
  • इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।
  • इसकी संभावित कीमत 9,999 रुपये होगी।

Redmi Note 11 सीरीज

  • Redmi Note 11 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। भारत में नवंबर माह में Redmi Note 11 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा।
  • Redmi Note 11 सीरीज में तीन स्मार्टफोन Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro Plus स्मार्टफोन आएंगे।
  • Redmi Note 11 5G में 50MP का कैमरा मिलेगा। जबकि Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus में 108MP का कैमरा दिया गया है।
  • Redmi Note 11 5G स्मार्टफोन6.6 इंच स्क्रीन साइज में आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
  • फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है।
  • Redmi Note 11 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। जबकि सेकेंड्री कैमरा 8MP का होगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।
  • इस सीरीज के स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच पेश किया जा सकता है।

Moto G51 5G

  • Moto G51 5G को नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है.
  • स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है.
  • 5G का सपोर्ट और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

Oppo Foldable Phone

  • Oppo फोल्डेबल स्मार्टफोन को नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है।
  • इस फोल्डेबल फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 8 इंच की OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है.
  • फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.

Nokia T20 टैबलेट

  • Nokia के अपकमिंग टैबलेट Nokia T20 की माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है।
  • इसमें 10.4 इंच की 2K डिस्प्ले दी और 8200mAh की बैटरी दी जा सकती है।
  • टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा और Unisoc T610 Octa-Core चिपसेट दी जा सकती है।
  • Nokia T20 टैबलेट के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 199 यूरो (करीब 17,200 रुपये) है।
  • इसके वाई-फाई + 4G मॉडल की कीमत 239 यूरो (करीब 20,600 रुपये) रखी गई है।

Related Articles

Back to top button