कम हाइट वाली लड़कियों पर ये फैशन ट्रेंड्स नहीं करते सूट, जानें इनके बारे में…..
इन दिनों हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है। जिसके लिए वह लोग लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलों करते हैं। हालांकि किसी भी ट्रेंड को फॉलो करने से पहले कुछ चीजों के बारे में सोचना जरूरी हो जाता है। इसके लिए आपको अपने बॉडी टाइप, स्किन टोन और हाइट जैसी कई बातों के बारे में सोचना चाहिए। आज हम बात करने वाले हैं उन फैशन ट्रेंड्स के बारे में जो कम हाइट वाली लड़कियों पर अच्छे नहीं लगते हैं। क्योंकि किछ ऐसे फैशन ट्रेंड्स हैं जिन्हें फॉलो कर आपकी हाइट और छोटी लगती है। इन फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करने से आपको बचना चाहिए, चलिए जानते हैं क्या हैं वे लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स।
1) राउंड टो हील्स
ये दिखने में काफी ज्यादा अच्छी लगती हैं। इस तरह की हिल्स से पैर छोटे दिखते हैं। अगर आपकी हाइट कम है तो आपको इस तरह की हील्स नहीं पहननी चाहिए, इसकी जगह आप प्वाइंटेड टो हील्स पहन सकती है। ये स्टाइलिश दिखने के साथ पैरों को भी लंबा बनाती हैं।
2) ओवरसाइज जींस
इस तरह की जींस अक्सर महिलाओं द्वारा पसंद की जाती हैं।स्ट्रीट लुक में भी कुछ महिलाएं इसे फॉलो करती है, लेकिन अगर आपकी हाइट कम है तो आपको ओवरसाइज जींस पहनने से बचना चाहिए। लेकिन अगर आप स्ट्रीट लुक को फ्लॉन्ट करना चाहते हैं तो आप स्ट्रचर्ज बॉयफ्रेंड जींस पहन सकते हैं। इसे किसी भी फिटेड टॉप के साथ पेयर करें।
3) ओवर साइज बैग
इन दिनों इस तरह के बैग्स की डिमांड काफी ज्यादा है। यकीनन ये काफी अच्छे भी लगते हैं। हालांकि ये शरीर को छोटा दिखाते हैं। कम हाइट वालों के लिए बेहतर होगा की आप ओवरसाइज बैग की जगह मीडियम साइज बैग को चुनें।
4) मिडी लेंथ स्कर्ट
स्कर्ट के साथ टॉप या शर्ट दोनों का कॉम्बिनेशन बढ़िया लगता है। लेकिन शॉर्ट हाईट वालों को लॉन्ग मिडी लेंथ स्कर्ट को अवॉइड करना चाहिए। इससे पहनने से पैर बहुत छोटे लगते हैं। अगर आप स्कर्ट पहनना पसंद करती हैं तो शॉर्ट स्कर्ट लेंथ पहन सकती हैं। घूटनों से नीचे की सकर्ट पहनने से बचना चाहिए।