देश में कोरोना के मिले 11,850 नए मामले, मौत के आंकड़े में इजाफा

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को कोरोना के 11,850 नए मामले दर्ज किए हैं, जो कल के आंकड़े से 5 प्रतिशत कम है। हालांकि देश में मरने वालों की संख्‍या में इजाफा हुआ है और पिछले 24 घंटों 555 मौत की सूचना है, जबकि शुक्रवार को यह 501 थी।

वर्तमान में, भारत में सक्रिय कोरोना वायरस के मामले कुल संक्रमणों का 0.40 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के दिनों के बाद सबसे कम है। देश का 1,36,308 केसलोड 274 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में 12403 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं, जिससे सही होने का आंकड़ा बढ़कर 98.26% हो गया है।

भारत में 33826483 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि 463245 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना टीकाकरण और परीक्षण की संख्‍या क्रमश: 58,42,530 और 12,66,589 थी। इसके साथ ही देश में 1,11,40,48,134 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

555 मौतों में से अकेले केरल में 471 मौत हुई है, जबकि दूसरे नंबर पर 41 के साथ महाराष्‍ट्र हैं और तीसरे नंबर पर 14 के साथ पश्चिम बंगाल है।

Related Articles

Back to top button