इस माह के वेतन के साथ कर्मचारियों को मिल सकता है बढ़ा हुआ डीए, जानें कितना मिलेगा….

उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों को बढ़े हुए तीन प्रतिशत डीए का लाभ इस माह के वेतन के साथ मिल सकता है। वित्त विभाग की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। हालांकि इस संदर्भ में निर्णय कैबिनेट या उच्च स्तर पर लिया जाना है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का डीए तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है। उसके बाद से राज्य के कर्मचारी भी डीए बढ़ने की उम्मीद में हैं। 

पहले कर्मचारी यह मानकर चल रहे थे कि उन्हें बढ़े हुए तीन प्रतिशत डीए का भुगतान दीवाली बोनस के साथ ही हो जाएगा। लेकिन राज्य की माली हालत को देखते हुए सरकार के कदम उस वक्त डीए को लेकर ठिठक गए थे। लेकिन चुनाव नजदीक होने की वजह से सरकार डीए की मांग को ज्यादा दिनों तक टालने की स्थिति में नहीं है।  

इसी को देखते हुए अब कर्मचारियों को बढ़े हुए तीन प्रतिशत डीए के संदर्भ में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। वित्त विभाग के सूत्रों ने बताया कि उम्मीद यह है कि सरकार इस माह के वेतन के साथ ही कर्मचारियों को डीए का भुगतान करे। बताया जा रहा है कि निकट भविष्य में होने वाली कैबिनेट की बैठक या फिर मुख्यमंत्री के स्तर पर डीए भुगतान को लेकर निर्णय लिया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button