WhatsApp से पैसा भेजना हुआ और भी आसान,फॉलो करें ये टिप्स
WhatsApp दुनिया के दिग्गज मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। यूजर्स इस प्लेटफॉर्म के जरिए केवल मैसेज फोटो, वीडियो, ऑडियो और जीआईएफ जैसी मीडिया फाइल ही नहीं बल्कि पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को अपने बैंक अकाउंट को वॉट्सऐप से जोड़ना होगा, तभी यूजर्स पैसा रिसीव और भेज पाएंगे। चलिए जानते हैं WhatsApp पर पैसा भेजने और रिसीव करने का पूरा तरीका…
WhatsApp पर ऐसे ट्रांसफर करें पैसा
- पैसा ट्रांसफर करने के लिए वॉट्सऐप ओपन करेंउस यूजर की चैट विंडो को ओपन करें, जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैंडेबिट कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट एंटर करेंडन पर क्लिक करके यूपीआई पिन सेट करेंयूपीआई पिन सेटअप की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोबारा डन पर क्लिक करेंएक बार फिर से उस चैट बॉक्स को ओपन करें, जिसे आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैंयहां राशि एंटर करके सेंड पर क्लिक करेंइसके बाद पैसा ट्रांसफर हो जाएगा
WhatsApp पर ऐसे रिसीव करें पैसे
- Accept Payment के विकल्प पर क्लिक करें
- वॉट्सऐप की पॉलिसी को स्वीकार करेंअब SMS के जरिए आपके पास ओटीपी आएगा, उसे एंटर करके वेरिफाई करेंबैंक की लिस्ट में जाकर अपने बैंक का चयन करेंइतना करने के बाद बैंक अकाउंट को वॉट्सऐप से जोड़ेंइसके बाद आप वॉट्सऐप पर पैसा रिसीव कर पाएंगे
यूजर्स को पेमेंट करने पर मिलेगा कैशबैक
बता दें कि वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द पेमेंट करने पर कैशबैक मिलने वाला है। कंपनी ने इस फीचर पर काम कर रही है। यह जानकारी वेबबीटा इंफो की एक रिपोर्ट से मिली है। इस रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप कैशबैक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। स्क्रीनशॉट को देखें तो कैशबैक का बैनर चैट विंडो के टॉप पर लगा है। उसपर Get cashback on your next payment लिखा है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं दी गई है कि कैशबैक को कब तक यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।