भारत में इन पासवर्ड का सबसे ज्यादा किया जाता है इस्तेमाल,देखें पूरी लिस्ट

हम सभी अपने Facebook अकाउंट से लेकर Gmail और Gpay तक के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। इससे हमारा निजी डेटा सुरक्षित रहता है, हालांकि इसके लिए पासवर्ड का मजबूत होना बहुत जरूरी है। लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कई अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड का उपयोग करते हैं और ये पासवर्ड कमजोर होते हैं। इन्हें आसानी से क्रैक किया जा सकता है। इन ही को लेकर Nordpass ने एक रिपोर्ट पेश की है। इसमें आपको उन पासवर्ड की जानकारी मिलेगी, जिन्हें भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं…नॉर्डपास की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के यूजर्स 123456, 123456789, 111111, और 12345 जैसे सरल पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। इन्हें एक मिनट में क्रैक किया जा सकता है। इतना ही नहीं qwerty, password, dragon, asdfghjkl, asdfgh और money जैसे साधारण पासवर्ड का भी उपयोग किया जाता है।

भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड

जहां तक ​​भारत का संबंध है सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड 12345, 123456, 123456789, 12345678, india123, 1234567890, 1234567, qwerty, abc123, iloveyou और xxx है। रिपोर्ट में कहा गया है कि india123 को छोड़कर इन सभी पावसर्ड को एक मिनट में क्रैक किया जा सकता है। india123 को हैक करने में 17 मिनट का समय लगा है।

कमजोर पासवर्ड से यूजर्स को होगा बहुत नुकसान

विशेषज्ञों का मानना है कि कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कमजोर पासवर्ड के उपयोग से निजी डेटा लीक होने और बैंक अकाउंट खाली होने का खतरा बना रहता है

पासवर्ड बनाते समय इन बातों ध्यान रखना है जरूरी

  • 10 से 15 कैरेक्टर का उपयोग करेंअल्फाबेट और नंबर का एक साथ इस्तेमाल करेंस्पेशल कैरेक्टर को भी अपने पासवर्ड में जोड़ेंपासवर्ड में अपने नाम का उपयोग न करें

Related Articles

Back to top button