एलडीए वीसी से मुलाकात कराने के लिए लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
लखनऊ जनकल्याण महासमिति एलडीए वीसी से मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एलडीए वीसी से समय दिलाने की मांग की है।मुख्यमंत्री को लिखे पर में महासमिति ने कहा है कि लखनऊ के कई महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी/ प्रभारी एलडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात करना चाहती है। उमाशंकर दुबे ने कहा जबसे जिलाधिकारी महोदय को एलडीए वीसी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है महासमिति की टीम ने कई बार उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नही हो पाई, फोन किया लेकिन बात नही हो सकी और सबसे बड़ी बात कई बार व्हाट्सएप किया लेकिन जबाब नही आया। लखनऊ जनकल्याण महासमिति की टीम कुछ जरूरी जनहित के मुद्दों को लेकर प्रभारी उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण से मुलाकात करना चाहती है जैसे कार्पस फंड आरडब्ल्यूए को वापस करना, फायर सिस्टम किसी भी अपार्टमेंट में अभी तक चालू नही है, वाटर हार्वेस्टिंग कहीं भी चालू नही है,कुडा डिस्पोजल बड़ी समस्या अभी भी बनी हुई है, रेरा कोर्ट के आदेश का पांलन नही हो रहा, एलडीए की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा है शिकायत और मुकदमें के बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही,अभी भी वर्षो से प्लाट आवंटित होने के बावजूद अपने घर का सपना लिए आवंटी दर दर भटक रहे हैं आदि प्रमुख जनहित के मुद्दों पर लखनऊ जनकल्याण महासमिति की टीम एलडीए वीसी महोदय से मुलाकात करना चाहती है। लेकिन जिलाधिकारी के साथ साथ अतिरिक्त एलडीए की जिम्मेदारी होने के कारण उनसे मुलाकात नही हो पा रही है और शायद यही कारण है कि उनका सहयोग नही मिल रहा है। महासमिति ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुवे जनहित में प्रभारी उपाध्यक्ष एलडीए महोदय से लखनऊ जनकल्याण महासमिति की टीम के साथ उपरोक्त मुद्दों को लेकर एक बैठ आयोजित करने का समय निर्धारित कराने की कृपा करें जिससे जनहित में जनता के साथ न्याय हो सजे।