बड़वानी जिले के ग्राम जामन्या में पिकअप वाहन पलटने से 500 से अधिक मुर्गियां लूट ले गए ग्रामीण
शहर से नौ किमी दूर एबी रोड पर ग्राम जामन्या में रविवार सुबह कुत्ते को बचाने में मुर्गियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन में भरे मुर्गियों की लूट मचा दी। कोई बाइक पर, तो कोई पैदल ही मुर्गा-मुर्गियों को लेकर भाग निकले।
चालक के मना करने के बावजूद नहीं माने लोग
चालक के मना करने के बावजूद ग्रामीण 500 से अधिक मुर्गियों की लूट कर भाग निकले। बता दे कि बिजासन चौकी क्षेत्र के ग्राम जामनिया में रविवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क पर कुत्ते को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर पलट गया।
महाराष्ट्र से मुर्गियां भरकर बड़वानी पोल्ट्री फार्म जा रहे थे
पिकअप चालक मोहम्मद जिलानी ने बताया कि वो महाराष्ट्र से मुर्गियां भरकर बड़वानी पोल्ट्री फार्म जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। जिलानी ने बताया कि पिकअप वाहन पलटने के बाद लोगों ने वाहन से मुर्गियों को लूटना शुरू कर दिया।
वाहन में 500 से ज्यादा मुर्गियां भरी थी
उन्होंने बताया कि वाहन में 500 से ज्यादा मुर्गियां भरी थी। देखते ही देखते लोग करीब 500 मुर्गी लूट कर भाग गए। गिलानी ने बताया कि उसने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। बिजासन चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि फिलहाल मामला जांच में है।