प्रतापगढ़ में करोड़ो के 14 किमी बाई पास रोड का शिलान्यास करने पहुंचे नितिन गडकरी

आज प्रतापगढ़ में 305 करोड़ के 14 किमी बाई पास रोड का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी। पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिन पर उनको याद करते हुए बेहतर सड़कों के निर्माण की संकल्पना और आधार अटल बिहारी बाजपेई जी थे। सड़कों का सौगात देते हुए नितिन गडकरी ने कहा उनके पास धन की कमी नहीं। जितना भी प्रस्ताव आयेगा यूपी के विकास के लिए उनका खजाना खुला हुआ है।साफ नीयत और सही प्रयासों से उत्तर प्रदेश को विकास की दिशा में ले जाते हुए आज प्रतापगढ़ में 1,596 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली 69 कि.मी. कुल लंबाई की 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी, उत्तर प्रदेश के मंत्री ग्राम्य विकास राजेंद्र प्रताप सिंह * मोती*जी तथा सांसदों, विधायकों और अधिकारियों की उपस्थिति में लोकार्पण और शिलान्यास किया।

आधुनिक एवं उच्च गुणवत्ता की सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ेगा तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार और उद्यम के नए अवसरों का सृजन होगा। समय तथा ईंधन की बचत एवं प्रदूषण में कमी होगी। रायबरेली – जगदीशपुर – प्रयागराज -आयोध्या के चौड़ीकरण से टूरिस्ट सर्किट का निर्माण होगा जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आयोध्या, प्रयागराज एवं चित्रकूट जाने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में सुगमता होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केशव जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश के विकास की गति बढ़ाने के लिए और प्रदेश को सही दिशा में अग्रसर रखने के लिए कटिबद्ध है। नितिन गडकरी ने कहा की जितना पचास सालों में यूपी में कार्य नहीं हुआ योगी जी और केशव जी ने उत्तर प्रदेश में इतना कार्य किया । उन्होंने जनता से एक बार फिर यूपी में योगी और केशव जी के नेतृत्व भाजपा की सरकार बनाने की अपील किया है

Related Articles

Back to top button