शिव जी खुश करने के लिए सोमवार को जरूर करें इन मन्त्रों के जाप
सोमवार का दिन शिव भगवान को समर्पित होता है। इस दिन शिव जी के पूजन से वह खुश होते हैं और वह अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूरा करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं शिव जी के वह मन्त्र जिनके जाप से शिव जी खुश होंगे और आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी।
शिव जी के मंत्र-
। श्री शिवाय नम: ।।
।। श्री शंकराय नम: ।।
।। श्री महेशवराय नम: ।।
।। श्री सांबसदाशिवाय नम: ।।
।। श्री रुद्राय नम: ।।
।। ॐ पार्वतीपतये नमः ।।
।। ॐ नमो नीलकण्ठाय ।।
कहा जाता है शिवजी को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाप्ति के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए। सोमवार के दिन शिव जी की पूजा के दौरान इन नामवली मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए और उसके उपरांत या दिन में किसी भी समय 108 बार इनका जाप अवश्य करें। कहा जाता है अगर पूरे माह नियमित रूप से सुबह और शाम इनका 108 बार जाप करें तो और भी अच्छा है। इस पूजा के पश्चात भगवान शिव के इन नामावली मंत्रों के साथ उनका ध्यान करना शिव जी को प्रसन्न करता है।
पंचाक्षरी मंत्र और शिव गायत्री मंत्र- आप सभी को बता दें कि भगवान शिव को प्रसन्न करने का स्बसे सरल उपाय है पंचाक्षरी मंत्र “ॐ नम: शिवाय” का जाप। इसी के साथ “ॐ” को सृष्टि का सार माना जाता है। इस मन्त्र के जाप मात्र से भी शिवजी प्रसन्न होते हैं। इसी के साथ शिव गायत्री मंत्र का जाप सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है।