मंदिर में भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत पर पीएम मोदी ने ट्वीटकर जताया दुख

जम्मू के कटरा में मौजूद माता वैष्णो देवी मंदिर में देर रात भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं, जिनका नारायणा अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने ट्वीट कर दुख जताया है. साथ ही जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने का एलान किया है. वहीं, घायलों के इलाज के लिए 2 हजार रुपए दिए जाएंगे.

पीएम मोदी ने लिया स्थिति का जायजा

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘’माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया.’’

घटना लगभग सुबह 2:45 बजे हुई- डीजीपी

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ‘’कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं. घटना लगभग सुबह 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक तर्क छिड़ा जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई.’’

Related Articles

Back to top button