देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, 24 घंटे में मिले 1 लाख 94 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में कोरोना बेकाबू रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले आए हैं जबकि 442 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 60406 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. इसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 60 लाख 510 हो गए हैं. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख 55 हजार 319 हो गई है. वहीं, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 4868 हो गए हैं. कोरोना महामारी से देश में अब तक कुल 4 लाख 84 हजार 655 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
153 करोड़ से ज्यादा को वैक्सीन की डोज
कोरोना की इस रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर के साथ चल रहा है. अब तक 153 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा चुका है. देश में मंगलवार को कोविड-रोधी टीके की 76,68,282 खुराक लगायी गईं, जिसके साथ ही देश में अब तक टीके की 153.7 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच सोमवार से कोविड-19 रोधी टीके की ‘एहतियाती’ खुराक देने की शुरुआत के दूसरे दिन अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही अग्रिम मोर्चे के 18,52,611 लोगों को यह खुराक दी गई. मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 15-18 आयुवर्ग के लाभार्थियों को 2,81,00,780 खुराक दी जा चुकी हैं.
गुजरात से महाराष्ट्र तक बेकाबू केस
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,424 नए मामले सामने आए और इसी दौरान गुजरात में 7,476 लोग संक्रमित पाए गए. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 69,87,938 हो गए. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से 22 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,41,669 पर पहुंच गई. अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस स्वरूप से संक्रमण के मामले बढ़कर 1,281 हो गए.
इस बीच, गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 7,476 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 8,75,777 हो गए. राज्य में लगभग आठ महीने में पहली बार मंगलवार को संक्रमण के सात हजार से ज्यादा मामले सामने आए.