ग्रैंडस्लैम में 18 बार जीत हासिल करने वाली इस खिलाड़ी को हुआ कैंसर
टेनिस हाल ऑफ फेम में शामिल पूर्व स्टार क्रिस एवर्ट ने बोला है कि उन्हें अंडाशय का कैंसर है जो अभी प्रारंभिक स्टेप में आ चुके है। 67 साल की एवर्ट ने ईएसपीएन डॉटकॉम को इसकी जानकारी दी। वह जिसकी ऑन एयर उद्घोषक भी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें बीते माह ही कैंसर के बारे में पता चला और इस हफ्ते से उनकी कीमोथेरेपी शुरू कर दी गई थी। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए बोला है, ‘मैंने जिंदगी बहुत अच्छी जी है। अब आगे कुछ चुनौतियों को भी झेलना पड़ा है।’
18 बार की ग्रैंडस्लैम एकल विजेता एवर्ट दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुके है और 1995 में उन्हें टेनिस हाल ऑफ फेम में स्थान मिल चुका है। उनकी बहन जीन एवर्ट डुबिन की 62 साल की आयु में फरवरी 2020 में कैंसर से जान चली गई।