यूपीटीईटी का पेपर फिर से लीक होने की अफवाहों के बीच पकड़ा गया मुन्नाभाई, तलाशी ली तो उसके कान में लगी मिली डिवाइस….

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का पेपर फिर से लीक होने की अफवाहों के बीच कन्नौज में एक केंद्र में मुन्नाभाई पकड़ा गया है। परीक्षक ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है, वह कान में डिवाइस लगाकर परीक्षा दे रहा था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसका कनेक्शन किसी सॉल्वर गैंग से होने का संदेह जता रही हैं।

यूपीटीईटी पर इस साल संकट गहराया हुआ है, पहली बार प्रश्नपत्र लीक होने पर दोबारा परीक्षा कराई जा रही है। रविवार को दो पाली में होने वाली परीक्षा में फिर से पेपर आउट होने की अफवाहें वायरल होती रहीं। इन सभी के बीच कन्नौज के परीक्षा केंद्रों पर भी स्टाफ बेहद सतर्क रहा। पहली पाली की परीक्षा में तिर्वा के महेंद्र नीलम जनता इंटर कालेज में अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे। सुबह की पाली में 700 छात्रों की परीक्षा थी। इसी बीच में एक छात्र मफलर से बांधे हुए था। चेकिंग टीम को शक हुआ तो कक्ष में प्रवेश देने से पहले मफलर उतरवाकर उसके कान चेक किए लेकिन कुछ समझ नहीं आया। इसपर उसे परीक्षा देने के लिए फिर से बिठा दिया गया। कुछ देर बाद उसे अकेले में बात करते हुए देखकर कक्ष निरीक्षक को शक हुआ।

उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को जानकारी दी। केंद्र व्यवस्थापक ने कक्ष में उसे परीक्षा देने से रोक दिया। इसपर अभ्यर्थी ने भागने की कोशिश की तो सुरक्षा में मौजूद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस उसे कोतवाली में लेकर पहुंची और सीओ दीपक दुबे व प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने पूछताछ की। पुलिस ने उसकी सघन जांच लेकिन कान से डिवाइस बाहर नहीं निकाल सकी। इसलिए फिर उसके कान से डिवाइस निकलवाने के लिए नाक-कान-गला विशेषज्ञ चिकित्सक के पास ले जाया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर पूरी जानकारी दी जाएगी, फिलहाल में जांच की जा रही है। अभ्यर्थी ने अपना नाम आलोक कुमार निवासी नैकापुर रामपुर मझिला उमर्दा बताया है। पुलिस को संदेह है कि अभ्यर्थी के तार किसी सॉल्वर गिरोह से जुड़े हैं।

Related Articles

Back to top button