पाकिस्तान का ‘वर्ल्ड कप’ अभियान ख़त्म, सेमीफइनल में इन दो टीमों के बीच होगा मुकाबला
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2022/01/gfjgf-780x450.jpg)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में कंगारू टीम ने पाकिस्तान को 119 रनों से मात दी. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले के विनर से होगा. पाकिस्तान की शिकस्त के साथ ही भारत और पाक के क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है. यदि पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लेता, तो सेमीफाइनल में भारत के साथ उसकी संभावित टक्कर हो सकती थी.
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2022/01/gfjgf.jpg)
मगर, अब यदि टीम इंडिया शनिवार को यदि बांग्लादेश को हरा देती है, तो उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने सात विकेट पर 276 रन का स्कोर खड़ा किया था. सलामी बल्लेबाज़ टीग वाइली ने 71 और कोरी मिलर ने 64 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों में दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की. दूसरे ओपनर कैंपबेल केलावे ने 41 और कप्तान कूपर कोनोली ने 33 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से कप्तान कासिम अकरम ने 3 और अवैस अली ने 2 विकेट लिए.
277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 35.1 ओवर्स में महज 157 रनों पर ढेर हो गई. मेहरान मुमताज ने सबसे अधिक 29 रन बनाए. वहीं अब्दुल फसीह ने 28 और इरफान खान ने 27 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विलियम साल्जमान ने सर्वाधिक तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. वहीं जैस सिनफील्ड और टॉम व्हिटनी को दो-दो विकेट मिले.