10वीं और ग्रेजुएट पास के लिए निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करे अप्लाई

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है. इसके लिए NVS में ग्रुप A, B और C के पदों पर आवेदन करने के लिए सिर्फ कुछ ही दिन शेष हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स NVS के ऑफिशियल पोर्टल navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स डायरेक्ट इस लिंक https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://navodaya.gov.in/nvs/en/Recruitment/Notification-Vacancies/# के माध्यम से ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 12 जनवरी
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 10 फरवरी

पदों का विवरण:-
कुल पदों की संख्या- 1925
असिस्टेंट कमिश्नर: 7 पद
महिला स्टाफ नर्स: 82 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 10 पद
ऑडिट असिस्टेंट: 11 पद
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: 4 पद
जूनियर इंजीनियर: 1 पद
स्टेनोग्राफर: 22 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर: 4 पद
कैटरिंग असिस्टेंट: 87 पद
जूनियर सचिवालय सहायक: 630 पद
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर: 273 पद
लैब अटेंडेंट: 142 पद
मेस हेल्पर: 629 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ: 23 पद

आयु सीमा:-
असिस्टेंट कमिश्नर – 45 वर्ष
महिला स्टाफ नर्स – 35 वर्ष
सहायक अनुभाग अधिकारी – 18 से 30 वर्ष
ऑडिट असिस्टेंट – 18 से 30 वर्ष
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी – 32 वर्ष
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 35 वर्ष
स्टेनोग्राफर – 18 से 27 वर्ष
कंप्यूटर ऑपरेटर – 18 से 30 वर्ष
कैटरिंग असिस्टेंट – 35 वर्ष
जेएसए – 18 से 27 वर्ष
इलेक्ट्रीशियन सह प्लंबर – 18 से 40 वर्ष
लैब अटेंडेंट – 18 से 30 वर्ष
मेस हेल्पर – 18 से 30 वर्ष
एमटीएस – 18 से 30 वर्ष

Related Articles

Back to top button